Friday 19 December, 2008

चेन्नई के अविस्मरणीय पल






इस बार आठवां भारतीय विज्ञान संचार सम्मलेन चेन्नई में आयोजित किया गया. इस चार दिवसीय सम्मेलन (10-14 दिसम्बर ) में पत्रकारिता विभाग के अधिकांश छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध प्रस्तुत किए. साथ ही भारत के अलग-अलग जगहों आए लोगों ने भी विभिन्न विषयों पर अपने शोध प्रस्तुत किए. चार दिन के इस सम्मेलन में तीन दिन तो लोगों द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया और एक दिन भ्रमण के लिए था. विभाग को छात्र वर्ग के चार में से तीन पुरस्कार मिले. पुरस्कार रोहिताश्व मिश्रा, प्रियंका दुबे और खुशबू जोशी के नाम रहे. रोहिताश्व के शोध का विषय ''विज्ञान ब्लॉग के प्रति लोगों में जागरूकता और इसके प्रयोगों का अध्ययन'', प्रियंका के शोध का विषय ''इम्पैक्ट ऑफ बिजनेस इन्फोर्मेशन ऑन द साइंटिफिक इकनॉमिक अप्रोच ऑफ़ कॉमन मैन'' तथा खुशबू के शोध का विषय था ''अ कोम्परेटिव अनालिसिस ऑफ़ साइंस चैनल्स''. सम्मलेन के दूसरे दिन की शाम होटल सवेरा में थी. यहाँ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहाँ विभाग के छात्र-छात्रों के साथ अन्य जगहों से आए लोगों ने विभिन्न भाषाओँ में अपनी कविताओं को सुनाया. तीसरे दिन शाम को विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक औजार कोई तरकीब कोई का मंचन किया गया. चौथे दिन भ्रमण का आयोजन किया गया था. इसके तहत सभी को इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र, कलपक्कम ले जाया गया. यहाँ 500 मेगावाट के निर्माणाधीन पॉवर रिएक्टर के बारें में विस्तार से बताया गया. उसके बाद महाबलीपुरम ले जाया गया. चेन्नई की यात्रा काफी सुखद रही.

Tuesday 2 December, 2008

शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा





भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के परिसर में मुंबई में हुए आतंकवादी घटना में मारे गये पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की. साथ ही सभी विद्यार्थियों ने आतंकवाद पर सरकार की ढिलाई की निंदा की. छात्रों के साथ विभिन्न विभागों के शिक्षक भी उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Monday 17 November, 2008

विभागाध्यक्ष की चीन यात्रा


भोपाल। विभागाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह शुक्रवार को चीन की यात्रा पर गए। सातदिनी इस यात्रा में वे चीन के तीन शहरों बीजिंग, शेनयांग और शंघाई के विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों भ्रमण करेंगे। एशिया की दो बड़ी शक्तियों के बीच आपसी समझ और सहयोग बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा की स्थितियां और नई प्रवृतियों का अध्ययन किया जाएगा। सात ही देशों के लोग पत्रकारिता और उसके भविष्य की चर्चा भी करेंगे। श्री सिंह के सात जाने वालें दल में कुल ६ सदस्य सम्मिलित हैं।

Wednesday 12 November, 2008

आलोक पुराणिक, पद्मपति शर्मा और कमल शर्मा की विशेष कक्षाएं चली


श्री आलोक पुराणिक

श्री पद्मपति शर्मा

श्री कमल शर्मा
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विभागों में एड कोर्स की शुरुआत की गई। इसी क्रम में पत्रकारिता विभाग में द्वारा आर्थिक पत्रकारिता और खेल पत्रकारिता का कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें दूसरे वर्ष के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। दोनों पाठयक्रमों को पढ़ाने के लिए भोपाल, दिल्ली के साथ ही मुंबई से भी शिक्षकों को बुलाया गया था। इसमें प्रमुख रूप से देश के प्रमुख अर्थशास्त्री और लेखक श्री आलोक पुराणिक, जाने-माने खेल पत्रकार श्री पद्मपति शर्मा और मुंबई से कमोडिटी कंट्रोल डॉट कॉम के श्री कमल शर्मा ने विद्यार्थियों की विशेष कक्षाएं ली. श्री पुराणिक ने आर्थिक पत्रकारिता से संबंधित शेयर बाज़ार की कक्षाएं ली। श्री पद्मपति शर्मा ने खेल में क्रिकेट और हॉकी के साथ कुछ अन्य प्रमुख खेलों के बारें में अहम जानकारियां प्रदान की। श्री कमल शर्मा ने मुख्य रूप से आर्थिक पत्रकारिता से संबंधित जींस कारोबार की संपूर्ण जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। दोनों ही पाठयक्रमों की पढ़ाई लगभग पूरी हो चुकी है। इसी महीने की २८ व २९ तारीख को परीक्षा भी निर्धारित कर दी गयी है। परीक्षा लिखित और मौखिक दोनों ही तरह से होंगी।

Thursday 30 October, 2008

विभाग में दीपावली के चमकदार क्षण









भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में दीपावली धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर एमजे थर्ड सेमेस्टर के अधिकांश छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। एमजे फस्ट सेमेस्टर के सभी छात्र घर गये है। कुछ दुसरे विभागों के छात्र जो घर नहीं जा सके थे, उन्होंने भी विभाग में ही आकर दिवाली मनाई। सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें।

Thursday 23 October, 2008

राजेंद्र शर्मा को मिलेगा गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाने वाला गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान इस साल स्वदेश के प्रधान संपादक श्री राजेंद्र शर्मा को दिया जा रहा है। राजेंद्र शर्मा का चयन विवि के द्वारा गठित चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से किया गया है। समिति के सदस्यों में वरिष्ठ संपादक एवं लेखक श्री नारायण दत्त, दैनिक हिंदुस्तान व आउटलुक के पूर्व संपादक तथा नवदुनिया के प्रधान संपादक श्री आलोक मेहता, दिनमान, सारिका तथा संडे मेल के पूर्व संपादक, कवि, साहित्यकार पद्मश्री डॉक्टर कन्हैयालाल नंदन तथा नवभारत टाईम्स के पूर्व संपादक व नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव शामिल थे। श्री शर्मा को यह सम्मान २५ अक्टूबर को भारत भवन में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यअतिथि विवि के महापरिषद के सदस्य डॉक्टर कन्हैयालाल नंदन एवं विशिष्ठ अतिथि पत्रिका समाचार पत्र के समूह संपादक श्री गुलाब कोठारी होंगे। समारोह के अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के वित्तमंत्री श्री राघवजी होंगे।

Wednesday 17 September, 2008

हिन्दी दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम


Thursday 11 September, 2008

भारतीय मीडिया में है अपार संभावनाए

भोपालमाखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता प्रभाग तथा अमेरिकन सेंटर मुंबई द्वारा बुधवार को पत्रकार डेनिअल पर्ल पर आधारित फ़िल्म माइटी हार्ट का प्रदर्शन किया गयायह फ़िल्म माइकल विंटरवोतम द्वारा निर्देशित थी इस फ़िल्म में डेनिअल पर्ल की आतंकवादियों द्वारा अपहरण , हत्या एवं अपने पति को बचने के लिए पत्नी मेरियन पर्ल के संघर्ष को बड़ी खूबी के साथ दिखाया गया है डेनिअल पर्ल की पत्नी का चरित्र प्रख्यात हॉलीवुड अदाकारा देंन फैटरमेन है इस फ़िल्म में इरफान खान की महत्वपूर्ण भूमिका है फ़िल्म के प्रदर्शन के पश्चात अमेरिकन सेंटर मुंबई की उपनिदेशक लिने बी गेटकोवासकी मोजूद थीं जिन्होंने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत भी की और उनके सवालों के जवाब भी दिए

विशेष विकल्प 2008

Tuesday 26 August, 2008

सत्रारंभ विशेषांक (२००८):

जल्द ही अपडेट होने जा रहा है !

Sunday 25 May, 2008

एड्स पर हमें लिखना आना चाहिए










भोपाल


मध्य प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के द्वारा होटल पलाश में एच आई वी

Saturday 17 May, 2008

अनिल गुलाटी को पत्रकारिता विभाग की विदाई


अपनी बातों के साथ अमर उजाला नॉएडा के रविन्द्र कुमार।

पत्रिका के प्रसून मिश्रा अपने अनुभव बांटते हुए ।

विद्यार्थियों से चर्चा करते अनिल गुलाटी ।

कार्यक्रम के दौरान का एक मुस्कुराता पल ।

अनिल गुलाटी को प्रतीक चिह्न भेंट करते श्री ललित शास्त्री ।

हम साथ -साथ है ।

हिंदू के विशेष संवाददाता ललित शास्त्री अनिल गुलाटी का स्वागत करते हुए ।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र और पत्रिका के खेल संवाददाता नितिन चौहान ।

भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आज यूनेस्को के स्टेट कम्युनिकेशन अधिकारी श्री अनिल गुलाटी का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में विभाग के छात्रों के साथ साथ पत्रकारिता से जुड़े कई लोगों ने शिरकत कीं.इनमे हिंदू के विशेष संवाददाता ललित शास्त्री, लोकमत समाचार भोपाल के ब्यूरो चीफ एस ऐ पटारिया, हंगर प्रोजेक्ट भोपाल के स्टेट हेड संदीप नायक, विकास संवाद के समन्वयक सचिन जैन, दैनिक भास्कर के रीजनल हेड सूर्यकांत पाठक का नाम शामिल है . कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के दया शंकर मिश्रा, स्टार न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रिजेश राजपूत व दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता विजय मनोहर तिवारी, मनीषा पाण्डेय ने शिरकत कीं कार्यक्रम के आरंभ में पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने अपने अनिल गुलाटी के साथ के अनुभवों को व्यक्त किया इनमे सुमीत और धीरज ने अपनी भावनाओ को अभिव्यक्त किया फ़िर विभाग से पास आउट विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए . जिनमे पत्रिका भोपाल के प्रसून मिश्रा तथा अमर उजाला नॉएडा के रविन्द्र कुमार ने अपनी यादों को बांटा इसके बाद सभी अतिथियों ने अपने अनिल गुलाटी के साथ के कार्य अनुभवों को प्रस्तुत किया . कार्यक्रम के अंत में अनिल गुलाटी ने भोपाल के साथ जुड़े अपने अनुभव और यादों को व्यक्त किया और उन्हें विभाग की तरफ़ से प्रतीक चिह्न भेट किया गया

Wednesday 14 May, 2008

साक्षात्कार लेखन पर कार्यशाला संपन्न

भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में साक्षात्कार लेखन विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दस व ग्यारह मई को किया गया । इस कार्यशाला में कई वरिष्ट पत्रकारों ने इस क्षेत्र में प्रचलित परम्पराओं और प्रयोगों से अवगत कराया।
इस कार्यशाला में शिरकत करने वालों में न्यूज़ ट्वेंटी फॉर की स्तर एंकर स्वेता सिंह, आउट लुक के वरिष्ट पत्रकार राजेश सिरोटिया, विनय उपाध्याय, जाने माने व्यंग्यकार अलोक पुराणिक, दैनिक भास्कर भोपाल के विजय मनोहर तिवारी, द वीक भोपाल के विशेष संवाददाता दीपक तिवारी, स्तर न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रिजेश राजपूत वक्ताओं के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति अच्युतानंद मिश्र शामिल है। विभिन्न विभागों के विभागाद्यक्ष मौजूद थे ।


कार्यशाला में बोलते हुयीं श्वेता सिंह।

आउटलुक के वरिष्ट संपादक राजेश जी।

कार्यशाला के एक सत्र में मंचासीन अतिथि और कुलपति।

कार्यशाला के दौरान वक्ता और कुलपति ।

विद्यार्थियों से रूबरू होते विनय उपाध्याय ।