Friday 30 January, 2009

द्वितीय दीक्षांत समारोह से संबंधी सूचना

NOTICE FOR THE SECOND CONVOCATION

The Second Convocation of the Makhanlal Chaturvedi Rashtriya Patrakarita Evam Sanchar Vishwavidyalay, Bhopal is likely to be held on 28th Feb। 2009 in Bhopal. On this occasion University wants to bring-out a souvenir containing information about all the students who are well-placed and completed their Post Graduate Degree/Bachelor Degree from the University Teaching Department or from its associated study institutes in/or before June/December 2008. For this purpose the details are required URGENTLY in the following attached format with a recent color passport size photograph preferably by e-mail or by post at the following address at the earliest.
Note: Please inform your friends also.
If you already send the information, please do not send again. (Degree will be awarded to 2006, 2007 & 2008 Batch Students, but other students are also invited)
Please Send the information before 25th Jan. 2009.

एमजे और विज्ञान पत्रकारिता में प्रवेश के लिए परीक्षा कार्यक्रम

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में संचालित मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म (एमजे) और पीजी डिप्लोमा इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नलिज्म (पीजीडीएसटीजे) में प्रवेश के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ये तिथियाँ निम्नलिखित हैं-
विज्ञापन जारी होने की तिथि - 31 मार्च, 2009
आवेदन करने की अन्तिम तिथि - 30 अप्रैल, 2009
प्रवेश परीक्षा की तिथि - 31 मई, 2009

Friday 16 January, 2009

एमजे और विज्ञान पत्रकारिता में प्रवेश मार्च में प्रारम्भ

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में संचालित मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म (एमजे) और पीजी डिप्लोमा इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नलिज्म (पीजीडीएसटीजे) में प्रवेश की प्रक्रिया वर्ष 2009 के मार्च माह के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ हो रही है। इच्छुक विद्यार्थी मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा संबंधित फॉर्म का विस्तृत विवरण हमारे ब्लॉग पत्रकारिता विभाग (http://www.dojmcu.blogspot.com/) पर या विभाग के फोन नं. o755-4290230 पर कार्यालय प्रभारी श्री रामकृष्ण से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Wednesday 14 January, 2009

विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 28 फ़रवरी को

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 28 फ़रवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्री अरुण शौरी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में सभी विद्यार्थी सादर आमंत्रित हैं। डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर लें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी डॉ. अविनाश वाजपेयी से मो. नं. 09425392449 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है। विश्वविद्यालय के पुराने विद्यार्थी भी सादर आमंत्रित हैं। विश्वविद्यालय इस अवसर पर विद्यार्थियों की एक परिचय पुस्तिका भी प्रकाशित करने जा रहा है। अतः समस्त पुराने छात्रों से अनुरोध है कि वे इस बारें में भी डॉ अविनाश वाजपेयी से संपर्क कर जरुरी जानकारी प्राप्त कर लें।
उम्मीद है कि सभी विद्यार्थियों से इस अवसर पर जरुर मुलाकात होगी।

प्रियंका दुबे को प्रथम पुरस्कार

भोपाल। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन 12 जनवरी यानि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद लाईब्ररी में एक भाषण प्रतियोगिता "मंत्रा फॉर चेंज" का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की प्रियंका दुबे ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. प्रियंका का विषय था 'आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्थिति'. उन्हें प्रथम पुरस्कार स्वरुप रु. 5000 और एक शील्ड दिया गया. यह पुरस्कार उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष अनिल माधव दवे ने प्रदान किया. दूसरा पुरस्कार एनएलआईयू की एलएलबी ऑनर्स की छात्रा स्वाति सिंह बघेल एवं तीसरा पुरस्कार मेनिट के छात्रा अभिलाषा भारद्वाज और निशांत दूरबार को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 40 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। भाषण 5 विषयों पर आधारित था. ये विषय 'भारत में युवा नेतृत्व', 'भारत के लिए सही शिक्षा एवं स्वस्थ्य व्यवस्था', 'आर्थिक मंदी के दौर में रोजगार के अवसर', 'व्यवस्था के भ्रष्टाचार से कैसे मुक्त किया जाए' और 'आतंकवाद के विरुद्ध भारत की रणनीति' थे. श्रेष्ठ वक्ताओं का चयन पत्रकार राकेश दीक्षित, गिरीश शर्मा और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

Tuesday 6 January, 2009

संयमित जीवन के साथ संयमित लेखन भी जरुरी









भोपाल। सबसे पहले विभाग की तरफ़ से सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं. नया साल सभी के लिए शुभ हो, मंगलमय हो. विभाग द्वारा यूनिसेफ और मध्य प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (एमपीसैक्स) के सहयोग से एचआईवी/एड्स लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह चार दिवसीय आयोजन भोपाल से कुछ दूरी पर होशंगाबाद रोड पर स्थित वृन्दावन गार्डन में हुआ. इस कार्यशाला में विभाग के सही विद्यार्थियों के साथ विभिन्न जगहों से आए पत्रकारों और डॉक्टरों ने भाग लिया. यह कार्यशाला 2-6 जनवरी तक चली. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स प्रभावितों से जुड़े लेखन को कुछ विशेष गाईडलाइन के साथ लिखना ताकि इनके अधिकारों का हनन न होने पाए. कार्यक्रम में एचआईवी/एड्स प्रभावितों और उनके काउन्सलरों से विद्यार्थियों को मिलकर उनसे बातकर कहानियाँ और फीचर तैयार करना था, लिखे गये फीचर और कहानियों को विभाग द्वारा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छपवाने की कोशिश की जायेगी। साथ ही इन कहानियों को एक साथ संकलित कर एक किताब का रूप देने की भी योजना है।

कार्यक्रम के पहले दिन तकनीकी सत्र था। जिसमें एमपीसैक्स की ज्वांट डायरेक्टर श्रद्धा बोस, एमपीसैक्स के डॉ. डी एम सक्सेना, बी. एल. शर्मा, विकास पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार राकेश दीवान, यूनिसेफ की ऑफिसर इंचार्ज बीना बंदोपाध्याय ने भाग लिया. सभी विद्वानों ने एचआईवी/एड्स के वर्तमान परिदृश्य की चर्चा करते हुए इस कार्यशाला को एचआईवी/एड्स के खिलाफ मील का पत्थर बताया. साथ ही यह भी कहा कि संयमित जीवन के साथ संयमित लेखन भी जरूरी है ताकि उनके अधिकारों का उल्लंघन न होने पाए. इस बीमारी से लड़ने के लिए मीडिया और नागरिकों की साझेदारी को जरुरी बताया। इसके बाद वकील अनुराग श्रीवास्तव ने एचआईवी/एड्स प्रभावितों के अधिकारों से संबंधित विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तार से बताया और इससे जुड़े विभिन्न मामलों कि भी चर्चा की। इसी दिन रात में एचआईवी/एड्स प्रभावित पर आधारित एक फ़िल्म माय ब्रदर निखिल का प्रदर्शन किया गया।

दूसरे दिन आईआईएमसी की प्रो. गीता बोम्मजई, हिमांचल विवि के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. टीडीएस आलोक, विकास संवाद के सचिन जैन तथा अलंकार मालवीय ने एचआईवी/एड्स पर अपने वक्तव्य दिए. फ़िर विद्यार्थियों ने एड्स/एड्स प्रभावितों और उनके काउन्सलरों से बात कर विभिन्न कहानियाँ, रेडियो और टेलीविज़न स्क्रिप्ट, डायरी और फीचर लिखे जिस पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी, शरद द्विवेदी, निमिष कुमार, गिरीश उपाध्याय, मधुकर द्विवेदी, गिरीश उपाध्याय, कथाकार सुधीर सुमन के साथ ही यूनिसेफ के कम्युनिकेशन ऑफिसर भाई शेल्ली और एड्स/एड्स प्रभावितों और काउन्सलरों ने अपनी टिप्पणियां दी. यह सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा. चौथे दिन एमपीसैक्स के डॉ. डी. एम. सक्सेना ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया इस दिन आयोजन की अनौपचारिक समाप्ति हुई. कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति विवि परिसर विकास भवन में 6 जनवरी को संपन्न हुई. इस अवसर पर विवि के कुलपति श्री अच्युतानंद मिश्रा, यूनिसेफ के रीजिनल डायरेक्टर हामिद अल बशीर, यूनिसेफ के प्रभाकर सिन्हा और संगीता कृष्णात्रे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस तरह की कार्यशालाएं आगे भी कराने की बात कही.