भोपाल ,
पत्रकारिता विभाग के छात्रों द्वारा प्रायोगिक पत्र के रूप में निकाला जाने वाले पत्र विकल्प का इस बार का ताज़ा अंक विकल्प पर पढ़ सकते हैं ।
Friday, 25 April 2008
इस बार का विकल्प
Posted by पत्रकारिता विभाग at 9:58 am 1 comments
Monday, 21 April 2008
प्रतिभा में अच्छा प्रदर्शन
विश्वविद्यालय द्वारा इस बार आयोजित कार्यक्रमों में विभाग के स्टूडेंट्स का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा । अधिक जानकारी शिव के ब्लॉग पर है।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 11:00 pm 1 comments
विभाग के प्रायोगिक पत्र विकल्प का इस बार का अंक
पत्रकारिता विभाग के विकल्प का इस बार का अंक आप इसलिंक को फोलो
कर सकते हैं । जो शिव चरण का ब्लॉग हैं ।
http://scam24.blogspot.com/2008/04/blog-post_20.html
Posted by पत्रकारिता विभाग at 10:55 pm 1 comments
Wednesday, 16 April 2008
अजीत सिंह भी राजस्थान पत्रिका में
भोपाल ।
दैनिक जागरण के रीवा संस्करण के एडिटर एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र अजीत सिंह अपने पद से कार्यमुक्त होकर अब राजस्थान पत्रिका , भोपाल के समाचार संपादक के पद का कार्यभार संभालेंगे।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 12:47 pm 0 comments
दैनिक भास्कर से राजस्थान पत्रिका और नई दुनिया ज्वाइन करने वाले पत्रकार
भोपाल ।
राजस्थान पत्रिका
पंकज श्रीवास्तव, सुधीर निगम , संजय दुबे , ऋषि पांडे , रुपेश राय और राकेश मालवीय , धनंजय प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र पैगवार, राहुल शर्मा , मनोज कुमार, गगन नायर (फोटोग्राफर ) व मनीष गीते ।
नव दुनिया
रविन्द्र भजनी, जितेन्द्र चौरसिया, अमित देशमुख और पुनीत पाण्डेय ।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 12:21 pm 0 comments
Tuesday, 15 April 2008
पत्रकारिता विभाग का टाइम टेबल
अगर आप सोच रहे है की परीक्षा का मौसम जाने वाला है तो जनाब आप ग़लत समझ रहे है क्योकि हमारे पास एक और परीक्षा का टाइम टेबल है ।
जी हाँ हम बात कर रहे है आगामी जून माह में पत्रकारिता विभाग की परीक्षा का टाइम-टेबल इस प्रकार है ।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 6:17 pm 2 comments
पत्रकारों की युवा संसद को मिला तीसरा स्थान
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पं. कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ, भोपाल द्वारा आयोजित युवा संसद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है ।
पत्रकारिता विभाग के पाँच छात्रों रामवीर गुर्जर, धीरज राय, गणेश मिश्रा और निशा सिंह का विशेष सम्मान के लिए चयन किया गया । यह सम्मान अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में दिया जाएगा।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 5:47 pm 0 comments
Monday, 14 April 2008
Posted by पत्रकारिता विभाग at 1:35 pm 2 comments
Sunday, 13 April 2008
राजस्थान पत्रिका का एक अध्ययन
: शिव चरण
Posted by पत्रकारिता विभाग at 6:42 pm 3 comments
Saturday, 12 April 2008
प्रतिभा - २००८ में दिखी भावी पत्रकारों की प्रतिभा
भोपाल
माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम नौ से ग्यारह अप्रैल तक संपन्न हुए । अधिक जानकारी के लिए देखें शिव का ब्लॉग
scam24.blogspot
http://scam24.blogspot.com/
धन्यवाद ।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 7:00 pm 2 comments
दैनिक भास्कर का संपादकीय विभाग मे बदलाव
भोपाल ,
दैनिक भास्कर समाचार पत्र के प्रबंधन ने अप्रैल की शुरुआत के साथ संपादकीय विभाग मे परिवर्तन किए हैं
जो इस प्रकार है -
प्रभात सिंह चण्डीगढ़ के स्थानीय संपादक
अवनीश जैन , कॉरपोरेट एडिटोरियल , भोपाल
मनोज बिनमाल , कार्यकारी संपादक , उदयपुर
कीर्ति राणा , कार्यकारी संपादक , श्रीगंगानगर
इंदुशेखर पंचोली , कार्यकारी संपादक , कोटा संस्करण
आशीष व्यास , कार्यकारी संपादक , अजमेर संस्करण
मनीष दवे , डिप्टी एडिटर , रायपुर
लक्ष्मी प्रसाद पन्त , संस्करण प्रभारी , सीकर
प्रदीप द्विवेदी , स्टेट न्यूज़ रूम , जयपुर
श्याम शर्मा , संस्करण प्रभारी , न्यूज़ एडिटर , अलवर
काना बांटवा , दिव्य भास्कर , कार्यकारी संपादक , अहमदाबाद
विपुल वैद्य , संस्करण प्रभारी , दिव्य भास्कर , राजकोट
Posted by पत्रकारिता विभाग at 6:23 pm 0 comments
Sunday, 6 April 2008
"प्रतिभा" का आयोजन अप्रैल 09 से
विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रतियोगिता प्रतिभा का आयोजन इस बार अप्रैल माह के ०९ से ११ तक किया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों यथा, भाषण, वाद- विवाद, वेब साईट निर्माण, निबंध लेखन, में विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
प्रतिभा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी विभिन्न वर्गों के लिए उस वर्ग के संबंधित शिक्षक से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा दे।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 3:38 pm 0 comments
Labels: Notice
Friday, 4 April 2008
दादा को याद करते हुए


Posted by पत्रकारिता विभाग at 7:07 pm 1 comments
Labels: व्याख्यान
Thursday, 3 April 2008
पत्रकारिता विभाग में प्रवेश चालू
यदि आप आप देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म या फिर विज्ञान पत्रकारिता में पी जी डिप्लोमा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित विज्ञान पत्रकारिता में पी जी डिप्लोमा और एम जे (मास्टर इन जर्नलिज्म) के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि ३० अप्रैल है।
इन पाठयकर्मो में प्रवेश के इच्छुक विधार्थी एक सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नम, पत्र व्यवहार का पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, पाठ्यक्रम का नाम आदि समस्त विवरण देते हुए साथ में दो पासपोर्ट आकर का फोटो और विश्वविद्यालय के पक्ष में तीन सौ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर विश्वविद्यालय के त्रिलोचन नगर, भोपाल स्थित पते पर भेज सकते हैं।
SC, ST के उम्मीदवारों को ढाई सौ रूपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा ।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एक जून को देश के आठ केन्द्रों भोपाल, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, जयपुर, नोयडा और खंडवा केन्द्रों पर होगी।
किसी भी विषय में स्नातक विद्यार्थी इन दोनों पाठ्यक्रम में प्रवेश की योग्यता रखते हैं। M.J. कोर्स की अवधि दो वर्ष एवं विज्ञान पत्रकारिता पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष की है।
विज्ञान पत्रकारिता एक वर्षीय कोर्स है और कुल सीट 25 हैं। साथ ही इस कोर्स में 1000 रूपये की प्रतिमाह छात्रवृति भी है।
विशेष जानकारी के लिए फ़ोन नम्बर 0755-4290230 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आवेदन का प्रारूप
1. आवेदित कोर्स का नाम : .....................................
2. कैम्पस प्राथमिकता : A. भोपाल B. नॉएडा
3 आवेदक का नाम :.....................................
4. पिता का नाम ................................................
5. जन्म तिथि : ..................................................
6. पता ( पिन कोड एवं फ़ोन नम्बर) : ........................
..........................................
7. शैक्षणिक योग्यता : .........................................
(मार्क शीट की कॉपी साथ में भेजें)
8. वर्ग : सामान्य, अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग
(जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें)
9. डिमांड ड्राफ्ट का विवरण :
10. क्या मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं :
आवेदक का हस्ताक्षर
नोट : आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट आकर के फोटो भी संलग्न करें
Posted by पत्रकारिता विभाग at 7:10 pm 0 comments
पं माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति व्याख्यान भोपाल में
मधुसूदन आनंद होंगे चीफ गेस्ट
हर वर्ष की तरह इस साल भी विश्वविद्यालय 4 अप्रैल 2008 को पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। स्वर्गीय माखनलाल जी की वर्षगांठ पर हर वर्ष उनकी याद में एक स्मृति व्याख्यान आयोजित किया जाता है। इस बार कार्यक्रम के चीफ गेस्ट नवभारत टाइम्स, दिल्ली के संपादक श्री मधुसूदन आनन्द होंगे। जबकि कार्यक्रम का संचालन मप्र मानवाधिकार आयोग के पूर्व चेयरपर्सन जस्टिस आरडी शुक्ला करेंगे। व्याख्यान का विषय मीडिया की वर्तमान स्थिति होगा। यह कार्यक्रम एमपी नगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से शुरु होगा।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 4:28 pm 3 comments
Labels: व्याख्यान