Sunday, 25 May 2008
Saturday, 17 May 2008
अनिल गुलाटी को पत्रकारिता विभाग की विदाई
अपनी बातों के साथ अमर उजाला नॉएडा के रविन्द्र कुमार।
पत्रिका के प्रसून मिश्रा अपने अनुभव बांटते हुए ।
विद्यार्थियों से चर्चा करते अनिल गुलाटी ।
कार्यक्रम के दौरान का एक मुस्कुराता पल ।
अनिल गुलाटी को प्रतीक चिह्न भेंट करते श्री ललित शास्त्री ।
हम साथ -साथ है ।
हिंदू के विशेष संवाददाता ललित शास्त्री अनिल गुलाटी का स्वागत करते हुए ।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र और पत्रिका के खेल संवाददाता नितिन चौहान ।
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आज यूनेस्को के स्टेट कम्युनिकेशन अधिकारी श्री अनिल गुलाटी का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में विभाग के छात्रों के साथ साथ पत्रकारिता से जुड़े कई लोगों ने शिरकत कीं.इनमे हिंदू के विशेष संवाददाता ललित शास्त्री, लोकमत समाचार भोपाल के ब्यूरो चीफ एस ऐ पटारिया, हंगर प्रोजेक्ट भोपाल के स्टेट हेड संदीप नायक, विकास संवाद के समन्वयक सचिन जैन, दैनिक भास्कर के रीजनल हेड सूर्यकांत पाठक का नाम शामिल है . कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के दया शंकर मिश्रा, स्टार न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रिजेश राजपूत व दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता विजय मनोहर तिवारी, मनीषा पाण्डेय ने शिरकत कीं कार्यक्रम के आरंभ में पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने अपने अनिल गुलाटी के साथ के अनुभवों को व्यक्त किया इनमे सुमीत और धीरज ने अपनी भावनाओ को अभिव्यक्त किया फ़िर विभाग से पास आउट विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए . जिनमे पत्रिका भोपाल के प्रसून मिश्रा तथा अमर उजाला नॉएडा के रविन्द्र कुमार ने अपनी यादों को बांटा इसके बाद सभी अतिथियों ने अपने अनिल गुलाटी के साथ के कार्य अनुभवों को प्रस्तुत किया . कार्यक्रम के अंत में अनिल गुलाटी ने भोपाल के साथ जुड़े अपने अनुभव और यादों को व्यक्त किया और उन्हें विभाग की तरफ़ से प्रतीक चिह्न भेट किया गया
Posted by पत्रकारिता विभाग at 7:50 pm 0 comments
Wednesday, 14 May 2008
साक्षात्कार लेखन पर कार्यशाला संपन्न
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में साक्षात्कार लेखन विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दस व ग्यारह मई को किया गया । इस कार्यशाला में कई वरिष्ट पत्रकारों ने इस क्षेत्र में प्रचलित परम्पराओं और प्रयोगों से अवगत कराया।
इस कार्यशाला में शिरकत करने वालों में न्यूज़ ट्वेंटी फॉर की स्तर एंकर स्वेता सिंह, आउट लुक के वरिष्ट पत्रकार राजेश सिरोटिया, विनय उपाध्याय, जाने माने व्यंग्यकार अलोक पुराणिक, दैनिक भास्कर भोपाल के विजय मनोहर तिवारी, द वीक भोपाल के विशेष संवाददाता दीपक तिवारी, स्तर न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रिजेश राजपूत वक्ताओं के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति अच्युतानंद मिश्र शामिल है। विभिन्न विभागों के विभागाद्यक्ष मौजूद थे ।
कार्यशाला में बोलते हुयीं श्वेता सिंह।
आउटलुक के वरिष्ट संपादक राजेश जी।
कार्यशाला के एक सत्र में मंचासीन अतिथि और कुलपति।
कार्यशाला के दौरान वक्ता और कुलपति ।
विद्यार्थियों से रूबरू होते विनय उपाध्याय ।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 10:24 am 0 comments
कार्यशाला में बोलते हुए आलोक पुराणिक ।
भास्कर भोपाल के विशेष संवाददाता विजय मनोहर तिवारी।
डी वीक के भोपाल के विशेष संवाददाता दीपक तिवारी ।
स्टार न्यूज़ के भोपाल में विशेष संवादाता ब्रिजेश राजपूत।
श्वेता सिंह और चेनल २४ के भोपाल ब्यूरो चीफ प्रवीण के साथ पत्रकारिता विभाग के छात्र।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 10:20 am 5 comments