Thursday 23 October, 2008

राजेंद्र शर्मा को मिलेगा गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाने वाला गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान इस साल स्वदेश के प्रधान संपादक श्री राजेंद्र शर्मा को दिया जा रहा है। राजेंद्र शर्मा का चयन विवि के द्वारा गठित चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से किया गया है। समिति के सदस्यों में वरिष्ठ संपादक एवं लेखक श्री नारायण दत्त, दैनिक हिंदुस्तान व आउटलुक के पूर्व संपादक तथा नवदुनिया के प्रधान संपादक श्री आलोक मेहता, दिनमान, सारिका तथा संडे मेल के पूर्व संपादक, कवि, साहित्यकार पद्मश्री डॉक्टर कन्हैयालाल नंदन तथा नवभारत टाईम्स के पूर्व संपादक व नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव शामिल थे। श्री शर्मा को यह सम्मान २५ अक्टूबर को भारत भवन में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यअतिथि विवि के महापरिषद के सदस्य डॉक्टर कन्हैयालाल नंदन एवं विशिष्ठ अतिथि पत्रिका समाचार पत्र के समूह संपादक श्री गुलाब कोठारी होंगे। समारोह के अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के वित्तमंत्री श्री राघवजी होंगे।

3 comments:

Anonymous said...

अंधा बांटे रेवडी ,चीन्ह - चीन्ह के दे । चुक गये पत्रकारों को पुरस्कार बांटने पर साधुवाद

Unknown said...

Sharmaji ko bahut-bahut badhai.

Anonymous said...

पत्रकारिता में रचे बसे खबरनवीस को सम्मानित करने के लिए साधुवाद ।