भोपाल। विभागाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह शुक्रवार को चीन की यात्रा पर गए। सातदिनी इस यात्रा में वे चीन के तीन शहरों बीजिंग, शेनयांग और शंघाई के विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों भ्रमण करेंगे। एशिया की दो बड़ी शक्तियों के बीच आपसी समझ और सहयोग बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा की स्थितियां और नई प्रवृतियों का अध्ययन किया जाएगा। सात ही देशों के लोग पत्रकारिता और उसके भविष्य की चर्चा भी करेंगे। श्री सिंह के सात जाने वालें दल में कुल ६ सदस्य सम्मिलित हैं।
Monday, 17 November 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
विवि के ये महाशय विदेश से लाए ग्यान का क्या अचार डालेंगे , क्योंकि पढाने के लिए तो बाहर से पत्रकार और अन्य लोग बुलाए जाते हैं ।
great
My good wishes to Puspendra ji for a pleasant ,safe and fruitful journey !
जनता के पैसे पर सैर - सपाटा । वाह जनाब .....
Post a Comment