Tuesday 1 September, 2009

सरल भाषा में हो विज्ञान संचार

रविवार, 16 अगस्त को पत्रकारिता विभाग में विज्ञान संचार पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर बोलते हुए NCSTC नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री मनोज पटेरिया ने तकनीकी संचार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की विज्ञान संचार को विषय केंद्रित होना चाहिए, भाषा सरल एवं विश्लेष्णात्मक होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि, किसी घटना या आविष्कार पर लिखते समय तथ्यों पर ज़ोर देना चाहिए।
इस सब के अतिरिक्त उन्होंने NCSTC द्वारा देशभर में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने पटेरिया जी का आभार व्यक्त किया.

3 comments:

Dr Parveen Chopra said...

बहुत अच्छे।

Dr Parveen Chopra said...

बहुत अच्छे।

Siddharth said...

Good Reporting. NCSTC stands for(National Council of Science and Technology Communication)