





Posted by पत्रकारिता विभाग at 7:04 pm 1 comments
Posted by पत्रकारिता विभाग at 5:44 pm 5 comments
भोपाल। विभागाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह शुक्रवार को चीन की यात्रा पर गए। सातदिनी इस यात्रा में वे चीन के तीन शहरों बीजिंग, शेनयांग और शंघाई के विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों भ्रमण करेंगे। एशिया की दो बड़ी शक्तियों के बीच आपसी समझ और सहयोग बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा की स्थितियां और नई प्रवृतियों का अध्ययन किया जाएगा। सात ही देशों के लोग पत्रकारिता और उसके भविष्य की चर्चा भी करेंगे। श्री सिंह के सात जाने वालें दल में कुल ६ सदस्य सम्मिलित हैं।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 1:41 pm 4 comments
Posted by पत्रकारिता विभाग at 2:48 pm 5 comments
Posted by पत्रकारिता विभाग at 3:43 pm 1 comments
Posted by पत्रकारिता विभाग at 4:13 pm 3 comments
भोपालमाखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता प्रभाग तथा अमेरिकन सेंटर मुंबई द्वारा बुधवार को पत्रकार डेनिअल पर्ल पर आधारित फ़िल्म माइटी हार्ट का प्रदर्शन किया गयायह फ़िल्म माइकल विंटरवोतम द्वारा निर्देशित थी इस फ़िल्म में डेनिअल पर्ल की आतंकवादियों द्वारा अपहरण , हत्या एवं अपने पति को बचने के लिए पत्नी मेरियन पर्ल के संघर्ष को बड़ी खूबी के साथ दिखाया गया है डेनिअल पर्ल की पत्नी का चरित्र प्रख्यात हॉलीवुड अदाकारा देंन फैटरमेन है इस फ़िल्म में इरफान खान की महत्वपूर्ण भूमिका है फ़िल्म के प्रदर्शन के पश्चात अमेरिकन सेंटर मुंबई की उपनिदेशक लिने बी गेटकोवासकी मोजूद थीं जिन्होंने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत भी की और उनके सवालों के जवाब भी दिए
Posted by पत्रकारिता विभाग at 4:43 pm 2 comments
जल्द ही अपडेट होने जा रहा है !
Posted by पत्रकारिता विभाग at 12:16 pm 0 comments
अपनी बातों के साथ अमर उजाला नॉएडा के रविन्द्र कुमार।
पत्रिका के प्रसून मिश्रा अपने अनुभव बांटते हुए ।
विद्यार्थियों से चर्चा करते अनिल गुलाटी ।
कार्यक्रम के दौरान का एक मुस्कुराता पल ।
अनिल गुलाटी को प्रतीक चिह्न भेंट करते श्री ललित शास्त्री ।
हम साथ -साथ है ।
हिंदू के विशेष संवाददाता ललित शास्त्री अनिल गुलाटी का स्वागत करते हुए ।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र और पत्रिका के खेल संवाददाता नितिन चौहान ।
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आज यूनेस्को के स्टेट कम्युनिकेशन अधिकारी श्री अनिल गुलाटी का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में विभाग के छात्रों के साथ साथ पत्रकारिता से जुड़े कई लोगों ने शिरकत कीं.इनमे हिंदू के विशेष संवाददाता ललित शास्त्री, लोकमत समाचार भोपाल के ब्यूरो चीफ एस ऐ पटारिया, हंगर प्रोजेक्ट भोपाल के स्टेट हेड संदीप नायक, विकास संवाद के समन्वयक सचिन जैन, दैनिक भास्कर के रीजनल हेड सूर्यकांत पाठक का नाम शामिल है . कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के दया शंकर मिश्रा, स्टार न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रिजेश राजपूत व दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता विजय मनोहर तिवारी, मनीषा पाण्डेय ने शिरकत कीं कार्यक्रम के आरंभ में पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने अपने अनिल गुलाटी के साथ के अनुभवों को व्यक्त किया इनमे सुमीत और धीरज ने अपनी भावनाओ को अभिव्यक्त किया फ़िर विभाग से पास आउट विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए . जिनमे पत्रिका भोपाल के प्रसून मिश्रा तथा अमर उजाला नॉएडा के रविन्द्र कुमार ने अपनी यादों को बांटा इसके बाद सभी अतिथियों ने अपने अनिल गुलाटी के साथ के कार्य अनुभवों को प्रस्तुत किया . कार्यक्रम के अंत में अनिल गुलाटी ने भोपाल के साथ जुड़े अपने अनुभव और यादों को व्यक्त किया और उन्हें विभाग की तरफ़ से प्रतीक चिह्न भेट किया गया
Posted by पत्रकारिता विभाग at 7:50 pm 0 comments
भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में साक्षात्कार लेखन विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दस व ग्यारह मई को किया गया । इस कार्यशाला में कई वरिष्ट पत्रकारों ने इस क्षेत्र में प्रचलित परम्पराओं और प्रयोगों से अवगत कराया।
इस कार्यशाला में शिरकत करने वालों में न्यूज़ ट्वेंटी फॉर की स्तर एंकर स्वेता सिंह, आउट लुक के वरिष्ट पत्रकार राजेश सिरोटिया, विनय उपाध्याय, जाने माने व्यंग्यकार अलोक पुराणिक, दैनिक भास्कर भोपाल के विजय मनोहर तिवारी, द वीक भोपाल के विशेष संवाददाता दीपक तिवारी, स्तर न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रिजेश राजपूत वक्ताओं के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति अच्युतानंद मिश्र शामिल है। विभिन्न विभागों के विभागाद्यक्ष मौजूद थे ।
कार्यशाला में बोलते हुयीं श्वेता सिंह।
आउटलुक के वरिष्ट संपादक राजेश जी।
कार्यशाला के एक सत्र में मंचासीन अतिथि और कुलपति।
कार्यशाला के दौरान वक्ता और कुलपति ।
विद्यार्थियों से रूबरू होते विनय उपाध्याय ।
Posted by पत्रकारिता विभाग at 10:24 am 0 comments