प्रथम दिवस
द्वितीय दिवस
द्वितीय दिवस
Posted by पत्रकारिता विभाग at 8:53 pm 0 comments
२१ जुलाई २००९ को पत्रकारिता विभाग एवं अमेरिकन सेंटर मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में पेटेंट एवं ट्रेडमार्क के महत्त्व पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी, जिसमे बौद्धिक संपदा प्रथम सचिव श्री डोमिनिक कीटिंग्स एवं भारतीय बौद्धिक सम्पदा विशेषग्य संजीव कौर बत्रा के उदबोधन हुए, जिसमे उन्होंने पेटेंट एवं ट्रेडमार्क के महत्त्व एवं उनको प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभाग के छात्र-छात्राओं की विषय सम्बंधित समस्त जिज्ञासायों का समाधान किया.
Posted by पत्रकारिता विभाग at 5:37 pm 0 comments
Posted by पत्रकारिता विभाग at 10:07 pm 1 comments
हर साल की तरह इस साल भी कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुज़र कर करीब 50 छात्र-छात्राओं ने देश के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले पत्रकारिता विभाग में प्रवेश पाया, इनमे से 30 का प्रवेश मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं 18 का प्रवेश एक वर्षीय साइंस जर्नलिज्म के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में हुआ है। इस हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 31 अप्रैल 2009 को किया गया था , जिसमे उत्तीर्ण छात्रों को साक्षात्कार हेतु 1 एवं 2 जुलाई को बुलाया गया, इन दोनों चरणों में सफल होने वाले विद्यार्थियों ने पत्रकारिता विभाग की गौरवशाली परम्परा आगे बढ़ाने का सौभाग्य हासिल किया। यह सभी विद्यार्थीगण अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और साथ ही पत्रकारिता जगत में अपने आप को साबित करने के लिए उत्सुक हैं, जिसके लिए वे हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं । वे उत्साह से लबरेज़ हैं और अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने के लिए तत्पर हैं...
Posted by पत्रकारिता विभाग at 6:35 pm 0 comments
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन करते विभागाध्यक्ष
प्रतिभा सम्मान समारोह में मंचित नाटक का एक द्रश्य
प्रतिभा सम्मान समारोह में समूह गीत की प्रस्तुति
तात्कालिक भाषण के विजेता तौहीद कुरैशी पुरस्कार प्राप्त करते हुए
निबंध प्रतियोगिता की विजेता खुशबु जोशी पुरस्कार प्राप्त करते हुएPosted by पत्रकारिता विभाग at 9:59 pm 0 comments