Monday 10 August, 2009

प्रतिभा २००९ में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय में अन्तर विभागीय युवा उत्सव (प्रतिभा २००९) का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सभी पॉँच विभागों के बीच १८, २० एवं २१ अप्रैल के दौरान चली। इस दौरान सभी विधाओं में विभाग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में पत्रकारिता विभाग के प्रतिवर्ष की सफलता के क्रम को बरक़रार रखते हुए विभाग के विद्यार्थियों ने १३ में से ९ प्रथम पुरस्कार जीते और कुल मिलाकर ४० से भी अधिक पुरस्कार अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते ३ जून को रविन्द्र भवन में आयोजित प्रतिभा २००९ के सम्मान समारोह में पत्रकारिता विभाग को सर्वश्रेष्ठ विभाग के खिताब से नवाजा गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति NDTV की मशहूर एंकर सिक्ता देव थीं, जिन्होंने कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे भविष्य में विचारों की पत्रकारिता करने के लिए कमर कस लें.


प्रतिभा 2009 के यादगार पल

प्रतियोगिता के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन करते विभागाध्यक्ष

प्रथम पुरस्कार विजेता क्विज टीम एवं विभागाध्यक्ष

प्रतिभा सम्मान समारोह में मंचित नाटक का एक द्रश्य

प्रतिभा सम्मान समारोह में समूह गीत की प्रस्तुति

तात्कालिक भाषण के विजेता तौहीद कुरैशी पुरस्कार प्राप्त करते हुए

निबंध प्रतियोगिता की विजेता खुशबु जोशी पुरस्कार प्राप्त करते हुए

एकल अभिनय की विजेता प्रियंका दुबे पुरस्कार प्राप्त करते हुए



0 comments: