Friday 19 December, 2008

चेन्नई के अविस्मरणीय पल






इस बार आठवां भारतीय विज्ञान संचार सम्मलेन चेन्नई में आयोजित किया गया. इस चार दिवसीय सम्मेलन (10-14 दिसम्बर ) में पत्रकारिता विभाग के अधिकांश छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध प्रस्तुत किए. साथ ही भारत के अलग-अलग जगहों आए लोगों ने भी विभिन्न विषयों पर अपने शोध प्रस्तुत किए. चार दिन के इस सम्मेलन में तीन दिन तो लोगों द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया और एक दिन भ्रमण के लिए था. विभाग को छात्र वर्ग के चार में से तीन पुरस्कार मिले. पुरस्कार रोहिताश्व मिश्रा, प्रियंका दुबे और खुशबू जोशी के नाम रहे. रोहिताश्व के शोध का विषय ''विज्ञान ब्लॉग के प्रति लोगों में जागरूकता और इसके प्रयोगों का अध्ययन'', प्रियंका के शोध का विषय ''इम्पैक्ट ऑफ बिजनेस इन्फोर्मेशन ऑन द साइंटिफिक इकनॉमिक अप्रोच ऑफ़ कॉमन मैन'' तथा खुशबू के शोध का विषय था ''अ कोम्परेटिव अनालिसिस ऑफ़ साइंस चैनल्स''. सम्मलेन के दूसरे दिन की शाम होटल सवेरा में थी. यहाँ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहाँ विभाग के छात्र-छात्रों के साथ अन्य जगहों से आए लोगों ने विभिन्न भाषाओँ में अपनी कविताओं को सुनाया. तीसरे दिन शाम को विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक औजार कोई तरकीब कोई का मंचन किया गया. चौथे दिन भ्रमण का आयोजन किया गया था. इसके तहत सभी को इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र, कलपक्कम ले जाया गया. यहाँ 500 मेगावाट के निर्माणाधीन पॉवर रिएक्टर के बारें में विस्तार से बताया गया. उसके बाद महाबलीपुरम ले जाया गया. चेन्नई की यात्रा काफी सुखद रही.

Tuesday 2 December, 2008

शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा





भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के परिसर में मुंबई में हुए आतंकवादी घटना में मारे गये पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की. साथ ही सभी विद्यार्थियों ने आतंकवाद पर सरकार की ढिलाई की निंदा की. छात्रों के साथ विभिन्न विभागों के शिक्षक भी उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.