Friday 25 April, 2008

इस बार का विकल्प

भोपाल ,
पत्रकारिता विभाग के छात्रों द्वारा प्रायोगिक पत्र के रूप में निकाला जाने वाले पत्र विकल्प का इस बार का ताज़ा अंक विकल्प पर पढ़ सकते हैं ।

Monday 21 April, 2008

प्रतिभा में अच्छा प्रदर्शन

विश्वविद्यालय द्वारा इस बार आयोजित कार्यक्रमों में विभाग के स्टूडेंट्स का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा । अधिक जानकारी शिव के ब्लॉग पर है।

विभाग के प्रायोगिक पत्र विकल्प का इस बार का अंक

पत्रकारिता विभाग के विकल्प का इस बार का अंक आप इसलिंक को फोलो
कर सकते हैं । जो शिव चरण का ब्लॉग हैं ।
http://scam24.blogspot.com/2008/04/blog-post_20.html

Wednesday 16 April, 2008

अजीत सिंह भी राजस्थान पत्रिका में

भोपाल ।
दैनिक जागरण के रीवा संस्करण के एडिटर एवं पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र अजीत सिंह अपने पद से कार्यमुक्त होकर अब राजस्थान पत्रिका , भोपाल के समाचार संपादक के पद का कार्यभार संभालेंगे।

दैनिक भास्कर से राजस्थान पत्रिका और नई दुनिया ज्वाइन करने वाले पत्रकार

भोपाल ।

राजस्थान पत्रिका

पंकज श्रीवास्तव, सुधीर निगम , संजय दुबे , ऋषि पांडे , रुपेश राय और राकेश मालवीय , धनंजय प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र पैगवार, राहुल शर्मा , मनोज कुमार, गगन नायर (फोटोग्राफर ) व मनीष गीते ।

नव दुनिया

रविन्द्र भजनी, जितेन्द्र चौरसिया, अमित देशमुख और पुनीत पाण्डेय ।



Tuesday 15 April, 2008

पत्रकारिता विभाग का टाइम टेबल


भोपाल ।
अगर आप सोच रहे है की परीक्षा का मौसम जाने वाला है तो जनाब आप ग़लत समझ रहे है क्योकि हमारे पास एक और परीक्षा का टाइम टेबल है ।
जी हाँ हम बात कर रहे है आगामी जून माह में पत्रकारिता विभाग की परीक्षा का टाइम-टेबल इस प्रकार है ।

पत्रकारों की युवा संसद को मिला तीसरा स्थान


युवा संसद के दौरान प्रतिभागी ।
भोपाल ,
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पं. कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ, भोपाल द्वारा आयोजित युवा संसद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है ।
पत्रकारिता विभाग के पाँच छात्रों रामवीर गुर्जर, धीरज राय, गणेश मिश्रा और निशा सिंह का विशेष सम्मान के लिए चयन किया गया । यह सम्मान अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में दिया जाएगा।

Monday 14 April, 2008


भोपाल

भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र नई दिल्ली के वरिष्ट वैज्ञानिक श्री जगदीप सक्सेना ने पिछले दिनों पत्रकारिता विभाग के साइंस पत्रकारिता के छात्रों की क्लासेस ली। उन्होंने बताया कि विज्ञान पत्रकारिता मे हमेशा अपने लेखन को आम आदमी से जोड़ने का प्रयास करें । विज्ञान पत्रकारिता पूर्वाग्रहों से मुक्त विश्लेषण आधारित हो । प्रस्तुत है इस दौरान का एक ग्रुप फोटो, जिसमे क्रमशः हरिओम , विवेक , जगदीश सक्सेना , विभाघध्यक्ष पीपी सिंह और निशा । आगे की पंक्ति मे अंकिता , रश्मि तथा तृप्ति ।
और यह फोटो कमलेश का है । : शिव चरण










भोपाल । पत्रकारिता विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के स्कन्द विवेक धर ने राजस्थान पत्रिका के बिजनेस पेज के सम्बन्ध में जो अनुभव किया वह कुछ इस तरह था । शायद आपके भी कम का हो ।
यह वही प्रेसंटेशन हैं ।
द्वारा : शिव चरण


Sunday 13 April, 2008

राजस्थान पत्रिका का एक अध्ययन





राजस्थान पत्रिका में हमारे सीनियर नितिन चौहान और स्कन्द विवेक धर ने अपनी अपनी बिट से संबंधित विषयों पर एक स्टडी कर के अपना विश्लेषण पेश किया । जिसे काफी पसंद किया गया । यह आपके लिए भी इस ब्लॉग पर प्रस्तुत कर रहे हैं । उम्मीद है आपको भी रास आयेगा ।
: शिव चरण










Saturday 12 April, 2008

प्रतिभा - २००८ में दिखी भावी पत्रकारों की प्रतिभा

भोपाल
माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम नौ से ग्यारह अप्रैल तक संपन्न हुए । अधिक जानकारी के लिए देखें शिव का ब्लॉग
scam24.blogspot
http://scam24.blogspot.com/
धन्यवाद ।

दैनिक भास्कर का संपादकीय विभाग मे बदलाव

भोपाल ,
दैनिक भास्कर समाचार पत्र के प्रबंधन ने अप्रैल की शुरुआत के साथ संपादकीय विभाग मे परिवर्तन किए हैं
जो इस प्रकार है -
प्रभात सिंह चण्डीगढ़ के स्थानीय संपादक
अवनीश जैन , कॉरपोरेट एडिटोरियल , भोपाल
मनोज बिनमाल , कार्यकारी संपादक , उदयपुर
कीर्ति राणा , कार्यकारी संपादक , श्रीगंगानगर
इंदुशेखर पंचोली , कार्यकारी संपादक , कोटा संस्करण
आशीष व्यास , कार्यकारी संपादक , अजमेर संस्करण
मनीष दवे , डिप्टी एडिटर , रायपुर
लक्ष्मी प्रसाद पन्त , संस्करण प्रभारी , सीकर
प्रदीप द्विवेदी , स्टेट न्यूज़ रूम , जयपुर
श्याम शर्मा , संस्करण प्रभारी , न्यूज़ एडिटर , अलवर
काना बांटवा , दिव्य भास्कर , कार्यकारी संपादक , अहमदाबाद
विपुल वैद्य , संस्करण प्रभारी , दिव्य भास्कर , राजकोट

Sunday 6 April, 2008

"प्रतिभा" का आयोजन अप्रैल 09 से

विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रतियोगिता प्रतिभा का आयोजन इस बार अप्रैल माह के ०९ से ११ तक किया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों यथा, भाषण, वाद- विवाद, वेब साईट निर्माण, निबंध लेखन, में विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।



प्रतिभा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी विभिन्न वर्गों के लिए उस वर्ग के संबंधित शिक्षक से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा दे।

Friday 4 April, 2008

दादा को याद करते हुए

विद्यार्थियों को संबोधित करते मधुसूदन आनंद जी

'दादा' के जन्म दिवस के अवसर पर विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में नवभारत टाइमस , दिल्ली के संपादक श्री मधुसूदन आनंद, आउटलुक भोपाल के राजेश सिरोठिया और नई दुनिया के सोनी जी

आज अगर दादा माखनलाल चतुर्वेदी जीवित होते तो समकालीन पत्रकारिता का स्वरुप कैसा होता। मुख्य धारा की पत्रकारिता में सामाजिक सरोकारों को लेकर उनका कितना हसक्षेप होता। ऐसे ही कुछ सवालों को उठाते हुए नवभारत टाइमस, दिल्ली के सम्पादक मधुसूदन आनंद जी ने आज माखन दादा के जन्म दिवस पर आयोजित स्मृति व्याख्यान को संबोधित किया।
श्री आनंद के अनुसार, समकालीन मीडिया परिदृश्य बेहद सकारात्मक, संभावनापूर्ण, शिक्षित और रोज़गार परक है परन्तु साथ ही मीडिया कुछ हद तक उप्संस्कृति फैलाने का काम भी कर रही है, इसमे कोई शक नही है।
इस अवसर पर कर्क्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति आर डी शुक्ला ने मीडिया के व्यवसायीकरण का तीखे शब्दों में विरोध किया और साथ ही आदर्शों और मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता का आह्वान भी किया।
व्याख्यान के बाद मधुसूदन आनंद पत्रकारिता एवं अन्य आगंतुकों ने पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों से विशेष चर्चा की।

Thursday 3 April, 2008

पत्रकारिता विभाग में प्रवेश चालू

यदि आप आप देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मास्‍टर ऑफ़ जर्नलिज्‍म या फिर विज्ञान पत्रकारिता में पी जी डिप्‍लोमा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका है।

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित विज्ञान पत्रकारिता में पी जी डिप्लोमा और एम जे (मास्‍टर इन जर्नलिज्‍म) के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि ३० अप्रैल है।

इन पाठयकर्मो में प्रवेश के इच्छुक विधार्थी एक सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नम, पत्र व्‍यवहार का पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, पाठ्यक्रम का नाम आदि समस्त विवरण देते हुए साथ में दो पासपोर्ट आकर का फोटो और विश्वविद्यालय के पक्ष में तीन सौ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर विश्वविद्यालय के त्रिलोचन नगर, भोपाल स्थित पते पर भेज सकते हैं।

SC, ST के उम्मीदवारों को ढाई सौ रूपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा ।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एक जून को देश के आठ केन्द्रों भोपाल, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, जयपुर, नोयडा और खंडवा केन्द्रों पर होगी।

किसी भी विषय में स्नातक विद्यार्थी इन दोनों पाठ्यक्रम में प्रवेश की योग्यता रखते हैं। M.J. कोर्स की अवधि दो वर्ष एवं विज्ञान पत्रकारिता पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष की है।

विज्ञान पत्रकारिता एक वर्षीय कोर्स है और कुल सीट 25 हैं। साथ ही इस कोर्स में 1000 रूपये की प्रतिमाह छात्रवृति भी है।

विशेष जानकारी के लिए फ़ोन नम्बर 0755-4290230 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


आवेदन का प्रारूप

1. आवेदित कोर्स का नाम : .....................................

2. कैम्पस प्राथमिकता : A. भोपाल B. नॉएडा

3 आवेदक का नाम :.....................................

4. पिता का नाम ................................................

5. जन्म तिथि : ..................................................

6. पता ( पिन कोड एवं फ़ोन नम्बर) : ........................
..........................................

7. शैक्षणिक योग्यता : .........................................

(मार्क शीट की कॉपी साथ में भेजें)

8. वर्ग : सामान्य, अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग
(जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें)

9. डिमांड ड्राफ्ट का विवरण :

10. क्या मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं :

आवेदक का हस्ताक्षर

नोट : आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट आकर के फोटो भी संलग्न करें

पं माखनलाल चतुर्वेदी स्‍मृति व्‍याख्‍यान भोपाल में

मधुसूदन आनंद होंगे चीफ गेस्‍ट

हर वर्ष की तरह इस साल भी विश्वविद्यालय 4 अप्रैल 2008 को पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। स्‍वर्गीय माखनलाल जी की वर्षगांठ पर हर वर्ष उनकी याद में एक स्‍मृति व्‍याख्‍यान आयोजित किया जाता है। इस बार कार्यक्रम के चीफ गेस्‍ट नवभारत टाइम्‍स, दिल्‍ली के संपादक श्री मधुसूदन आनन्‍द होंगे। जबकि कार्यक्रम का संचालन मप्र मानवाधिकार आयोग के पूर्व चेयरपर्सन जस्टिस आरडी शुक्‍ला करेंगे। व्‍याख्‍यान का विषय मीडिया की वर्तमान स्थिति होगा। यह कार्यक्रम एमपी नगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से शुरु होगा।