यदि आप आप देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म या फिर विज्ञान पत्रकारिता में पी जी डिप्लोमा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित विज्ञान पत्रकारिता में पी जी डिप्लोमा और एम जे (मास्टर इन जर्नलिज्म) के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि ३० अप्रैल है।
इन पाठयकर्मो में प्रवेश के इच्छुक विधार्थी एक सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नम, पत्र व्यवहार का पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, पाठ्यक्रम का नाम आदि समस्त विवरण देते हुए साथ में दो पासपोर्ट आकर का फोटो और विश्वविद्यालय के पक्ष में तीन सौ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर विश्वविद्यालय के त्रिलोचन नगर, भोपाल स्थित पते पर भेज सकते हैं।
SC, ST के उम्मीदवारों को ढाई सौ रूपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा ।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एक जून को देश के आठ केन्द्रों भोपाल, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, जयपुर, नोयडा और खंडवा केन्द्रों पर होगी।
किसी भी विषय में स्नातक विद्यार्थी इन दोनों पाठ्यक्रम में प्रवेश की योग्यता रखते हैं। M.J. कोर्स की अवधि दो वर्ष एवं विज्ञान पत्रकारिता पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष की है।
विज्ञान पत्रकारिता एक वर्षीय कोर्स है और कुल सीट 25 हैं। साथ ही इस कोर्स में 1000 रूपये की प्रतिमाह छात्रवृति भी है।
विशेष जानकारी के लिए फ़ोन नम्बर 0755-4290230 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आवेदन का प्रारूप
1. आवेदित कोर्स का नाम : .....................................
2. कैम्पस प्राथमिकता : A. भोपाल B. नॉएडा
3 आवेदक का नाम :.....................................
4. पिता का नाम ................................................
5. जन्म तिथि : ..................................................
6. पता ( पिन कोड एवं फ़ोन नम्बर) : ........................
..........................................
7. शैक्षणिक योग्यता : .........................................
(मार्क शीट की कॉपी साथ में भेजें)
8. वर्ग : सामान्य, अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग
(जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें)
9. डिमांड ड्राफ्ट का विवरण :
10. क्या मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं :
आवेदक का हस्ताक्षर
नोट : आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट आकर के फोटो भी संलग्न करें
Showing posts with label प्रवेश. Show all posts
Showing posts with label प्रवेश. Show all posts
Thursday, 3 April 2008
पत्रकारिता विभाग में प्रवेश चालू
Posted by पत्रकारिता विभाग at 7:10 pm 0 comments
Subscribe to:
Posts (Atom)