Thursday, 3 April 2008

पं माखनलाल चतुर्वेदी स्‍मृति व्‍याख्‍यान भोपाल में

मधुसूदन आनंद होंगे चीफ गेस्‍ट

हर वर्ष की तरह इस साल भी विश्वविद्यालय 4 अप्रैल 2008 को पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। स्‍वर्गीय माखनलाल जी की वर्षगांठ पर हर वर्ष उनकी याद में एक स्‍मृति व्‍याख्‍यान आयोजित किया जाता है। इस बार कार्यक्रम के चीफ गेस्‍ट नवभारत टाइम्‍स, दिल्‍ली के संपादक श्री मधुसूदन आनन्‍द होंगे। जबकि कार्यक्रम का संचालन मप्र मानवाधिकार आयोग के पूर्व चेयरपर्सन जस्टिस आरडी शुक्‍ला करेंगे। व्‍याख्‍यान का विषय मीडिया की वर्तमान स्थिति होगा। यह कार्यक्रम एमपी नगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से शुरु होगा।

3 comments:

Dr Parveen Chopra said...

अगर यह खबर पहले मिल जाती तो हम भी पहुंच जाते! लेकिन फिर भी हमारी शुभकामनायें।

Sanjay Karere said...

पुष्‍पेंद्र भाई कैसे हैं? अचानक यहां आ पहुंचा; देख कर प्रसन्‍नता हुई कि विभाग का ब्‍लॉग बनाया हुआ है. आना होता रहेगा...

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

पुष्पेन्द्र जी, सादर अभिवादन।
ब्लॉगवाणी पर आपके ब्लॉग का लिंक देखकरयहाँ तक पहुंचा हूं। आपका ब्लॉग देखकर "इलेक्ट्रानिकी आपके लिए" के 50वें अंक विमोचन कार्यक्रमकी यादें ताजा हो गयीं। अब तो आपसे ऑनलाइन भेंट होती रहेगी।
ब्लॉग हेतु बधाई स्वीकारें।