भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के परिसर में मुंबई में हुए आतंकवादी घटना में मारे गये पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की. साथ ही सभी विद्यार्थियों ने आतंकवाद पर सरकार की ढिलाई की निंदा की. छात्रों के साथ विभिन्न विभागों के शिक्षक भी उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Tuesday 2 December, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
शांति की चाहत में लोग मोमबत्तियां क्यों जलाते हैं ...?
भारत के इतिहास में मुंबई जैसी आतंकी घटना पहली बार हुई है, जिसने पुरे देश के हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया है. उन जांबाज शहीदों तथा विस्फोट में मारे गए लोगो की आत्मा की शान्ति के लिए जितना कुछ किया जाए वह कम है . हम सब उनको नमन करते है .
तस्वीरे बढिया है। कुछ लोग हँस भी रहे है। क्या सन्देश देना चाह्ते है आप, आप ही जाने???????
yes please stand up for peace...
ashish maharishi
9826133217
पुष्पेंद्र जी,
क्या आप अनुराग सीठा जी का कॉन्टेक्ट नंबर दे सकते हैं? मेरे पास उनका पुराना नंबर गुम हो गया है. कृपया raviratlami एट gmail.com पर भेजें या सीठा जी को ही मुझसे संपर्क करने को कहें.
Post a Comment