Wednesday 14 January, 2009

प्रियंका दुबे को प्रथम पुरस्कार

भोपाल। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन 12 जनवरी यानि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद लाईब्ररी में एक भाषण प्रतियोगिता "मंत्रा फॉर चेंज" का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की प्रियंका दुबे ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. प्रियंका का विषय था 'आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्थिति'. उन्हें प्रथम पुरस्कार स्वरुप रु. 5000 और एक शील्ड दिया गया. यह पुरस्कार उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष अनिल माधव दवे ने प्रदान किया. दूसरा पुरस्कार एनएलआईयू की एलएलबी ऑनर्स की छात्रा स्वाति सिंह बघेल एवं तीसरा पुरस्कार मेनिट के छात्रा अभिलाषा भारद्वाज और निशांत दूरबार को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 40 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। भाषण 5 विषयों पर आधारित था. ये विषय 'भारत में युवा नेतृत्व', 'भारत के लिए सही शिक्षा एवं स्वस्थ्य व्यवस्था', 'आर्थिक मंदी के दौर में रोजगार के अवसर', 'व्यवस्था के भ्रष्टाचार से कैसे मुक्त किया जाए' और 'आतंकवाद के विरुद्ध भारत की रणनीति' थे. श्रेष्ठ वक्ताओं का चयन पत्रकार राकेश दीक्षित, गिरीश शर्मा और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

2 comments:

Ashish Maharishi said...

प्रियंका को बधाई हो

seema said...

congratulation priyanka .tum door gagan main alag sa sitra ban chamko aur hum tumhain dekh kahain wo humara swapn poora karene wala tara hai anantshubhkamnao ko ashirwad ke saath best of luck and take care.u r mam seemashivendra