Wednesday, 14 January 2009

विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 28 फ़रवरी को

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 28 फ़रवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में श्री अरुण शौरी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में सभी विद्यार्थी सादर आमंत्रित हैं। डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर लें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी डॉ. अविनाश वाजपेयी से मो. नं. 09425392449 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है। विश्वविद्यालय के पुराने विद्यार्थी भी सादर आमंत्रित हैं। विश्वविद्यालय इस अवसर पर विद्यार्थियों की एक परिचय पुस्तिका भी प्रकाशित करने जा रहा है। अतः समस्त पुराने छात्रों से अनुरोध है कि वे इस बारें में भी डॉ अविनाश वाजपेयी से संपर्क कर जरुरी जानकारी प्राप्त कर लें।
उम्मीद है कि सभी विद्यार्थियों से इस अवसर पर जरुर मुलाकात होगी।

1 comments:

Ashish Maharishi said...

बिलकुल मुलाकात होगी सर