Wednesday, 14 May 2008

साक्षात्कार लेखन पर कार्यशाला संपन्न

भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में साक्षात्कार लेखन विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दस व ग्यारह मई को किया गया । इस कार्यशाला में कई वरिष्ट पत्रकारों ने इस क्षेत्र में प्रचलित परम्पराओं और प्रयोगों से अवगत कराया।
इस कार्यशाला में शिरकत करने वालों में न्यूज़ ट्वेंटी फॉर की स्तर एंकर स्वेता सिंह, आउट लुक के वरिष्ट पत्रकार राजेश सिरोटिया, विनय उपाध्याय, जाने माने व्यंग्यकार अलोक पुराणिक, दैनिक भास्कर भोपाल के विजय मनोहर तिवारी, द वीक भोपाल के विशेष संवाददाता दीपक तिवारी, स्तर न्यूज़ के विशेष संवाददाता ब्रिजेश राजपूत वक्ताओं के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति अच्युतानंद मिश्र शामिल है। विभिन्न विभागों के विभागाद्यक्ष मौजूद थे ।


कार्यशाला में बोलते हुयीं श्वेता सिंह।

आउटलुक के वरिष्ट संपादक राजेश जी।

कार्यशाला के एक सत्र में मंचासीन अतिथि और कुलपति।

कार्यशाला के दौरान वक्ता और कुलपति ।

विद्यार्थियों से रूबरू होते विनय उपाध्याय ।

0 comments: