Thursday, 11 September 2008

भारतीय मीडिया में है अपार संभावनाए

भोपालमाखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता प्रभाग तथा अमेरिकन सेंटर मुंबई द्वारा बुधवार को पत्रकार डेनिअल पर्ल पर आधारित फ़िल्म माइटी हार्ट का प्रदर्शन किया गयायह फ़िल्म माइकल विंटरवोतम द्वारा निर्देशित थी इस फ़िल्म में डेनिअल पर्ल की आतंकवादियों द्वारा अपहरण , हत्या एवं अपने पति को बचने के लिए पत्नी मेरियन पर्ल के संघर्ष को बड़ी खूबी के साथ दिखाया गया है डेनिअल पर्ल की पत्नी का चरित्र प्रख्यात हॉलीवुड अदाकारा देंन फैटरमेन है इस फ़िल्म में इरफान खान की महत्वपूर्ण भूमिका है फ़िल्म के प्रदर्शन के पश्चात अमेरिकन सेंटर मुंबई की उपनिदेशक लिने बी गेटकोवासकी मोजूद थीं जिन्होंने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत भी की और उनके सवालों के जवाब भी दिए

2 comments:

अनुनाद सिंह said...

पत्रकारिता विभाग ने अपना ब्लाग बनाकर अच्छी पहल की है। यह एक अच्छा उदाहरण्है। हिन्दी के माध्यम से अधिकाधिक विचार-विनिमय हो, यही भारत के लिये हितकर होगा।

संगीता पुरी said...

हिन्दी को अंतर्जाल पर मजबूत बनाने में ऐसा ही प्रयास सभी करें। धन्यवाद।