Tuesday, 11 August 2009

पत्रकारिता विभाग में नई पीढी का आगमन

हर साल की तरह इस साल भी कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुज़र कर करीब 50 छात्र-छात्राओं ने देश के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले पत्रकारिता विभाग में प्रवेश पाया, इनमे से 30 का प्रवेश मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं 18 का प्रवेश एक वर्षीय साइंस जर्नलिज्म के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में हुआ है। इस हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 31 अप्रैल 2009 को किया गया था , जिसमे उत्तीर्ण छात्रों को साक्षात्कार हेतु 1 एवं 2 जुलाई को बुलाया गया, इन दोनों चरणों में सफल होने वाले विद्यार्थियों ने पत्रकारिता विभाग की गौरवशाली परम्परा आगे बढ़ाने का सौभाग्य हासिल किया। यह सभी विद्यार्थीगण अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और साथ ही पत्रकारिता जगत में अपने आप को साबित करने के लिए उत्सुक हैं, जिसके लिए वे हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं । वे उत्साह से लबरेज़ हैं और अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने के लिए तत्पर हैं...

पत्रकारिता विभाग के नवागंतुक विद्यार्थीगण

0 comments: