२१ जुलाई २००९ को पत्रकारिता विभाग एवं अमेरिकन सेंटर मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में पेटेंट एवं ट्रेडमार्क के महत्त्व पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी, जिसमे बौद्धिक संपदा प्रथम सचिव श्री डोमिनिक कीटिंग्स एवं भारतीय बौद्धिक सम्पदा विशेषग्य संजीव कौर बत्रा के उदबोधन हुए, जिसमे उन्होंने पेटेंट एवं ट्रेडमार्क के महत्त्व एवं उनको प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभाग के छात्र-छात्राओं की विषय सम्बंधित समस्त जिज्ञासायों का समाधान किया.
Monday, 17 August 2009
पेटेंट एवं ट्रेडमार्क के महत्त्व पर परिचर्चा का आयोजन
Posted by पत्रकारिता विभाग at 5:37 pm
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment